sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

MP PEB Group 3 Sub Engineer and Draftsman Online Form 2022

पद नाम

मध्य प्रदेस PEB ग्रुप 3 Sub इंजीनियर , ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद संयुक्त भर्ती ऑनलाइन फार्म 2022

पोस्ट की तारीख

16 अगस्त 2022 | 09:15 पर सुबह में

संक्षिप्त सूचना

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-3 Sub इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और विभिन्न पदो के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है । जो भी अभ्यर्थी इसकी योग्यता को पूरा करते है वे इसका आवेदन 01 अगस्त से लेकर 23 अगस्त के बीच करे सकते है । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

मध्य प्रदेश प्रोफेसनल परीक्षा बोर्ड (MPPEB)

MP PEB Sub इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद के लिए भर्ती 2022

MP PEB Group 3 विज्ञापन नम्बर: 10/2022 संक्षिप्त विवरण

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 01/08/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 23/08/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :23/08/2022
  • फार्म सुधार करने की अन्तिम तिथि : 28/08/2022
  • परीक्षा तिथि : 24/09/2022

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/अन्य राज्य : 560/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/OBC : 310/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

MP PEB Group 3 पद का विवरण उम्र सीमा का विवरण

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • MP PEB Group III भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट मिल सकता है।

MP PEB Sub इंजीनियर और अन्य पद भर्ती का विवरण कुल पद 2557

पद का नाम Type कुल पद MPPEB Group 3 योग्यता
MPPEB Group-3 Sub इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद व्यावसायिक भर्ती 2022 Direct 2621
  • शीघ्र ही सूचित किया जाएगा
Contact (Samvida) 111
Backlog 258
कुल पद 2621
MP-PEB-Online

MP PEB Group III भर्ती परीक्षा फार्म भरने की पूरी जानकारी

  • मध्य प्रदेश PEB मे Sub इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदो पर भर्ती आयी है । जिसका आवेदन 01 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया जाएगा ।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

अति महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें

Click Here

MP PEB टेम्प्लेट जेनरेटर

क्लिक करें

बढ़ी हुई तिथि का नोटिस डाउनलोड करें

क्लिक करें

डाउनलोड नोटिफिकेशन

Click Here

संसोधित भर्ती का विवरण

क्लिक करें

उत्तर पंजिका विवरण डाउनलोड करें

क्लिक करें

MP PEB ऑफिसियल वेबसाइट

Click Here